भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"सच नहीं पता / प्रताप सहगल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रताप सहगल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:48, 13 अक्टूबर 2013 के समय का अवतरण

हो सकता है
तुम जो कहते हो, सच कहते हो
पर सुनो
कहता मैं भी सच हूं,
तुम्हारा सच है संसद
संसद के बाहर की चौड़ी सड़कें
संसद के अन्दर के लम्बे बयान
और मेरा सच
गली में भागते चोर के पीछे
कुत्तों का शोर
कचहरी और अस्पतालों की भीड़
और राशन की दुकान.
बयान देने में तुम्हें कितनी तकलीफ होती है
सो मैं नहीं जानता
पर तुम्हारा हर बयान
अगले दिन
बाज़ार भाव तेज़ कर देता है.
उस भारी जुए का बोझ लादे
पूरा का पूरा देश
घिसट रहा है ठसक...ठसक
तभी ऊपर आसमान पर
एक तेज़ गतिवाला
विमान निकल जाता है
और तुम्हारा बयान
संसद में अब भी जारी है
देश में खामोशी है/अमन है
कीमतें गिर रही हैं.
न जाने फिर भी क्यों
नसों को जकड़ लेती है
चारों ओर फैली बदबू
या महामारी की जानलेवा आशंका.
सच ! पता नहीं क्या है सच?
कैसे हो यह तय
जब तुम्हारे और मेरे सच के बीच
तुम्हारी संसद है.