भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ऐसा क्यों होता है / जयप्रकाश कर्दम" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=जयप्रकाश कर्दम |अनुवादक= |संग्रह= }...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:22, 20 मार्च 2014 के समय का अवतरण

खून कभी जलता है कभी जलाता है
कभी खौलता है कभी सूख जाता है
और कभी पानी बन जाता है
कभी आंखों में उतर आता है खून
कभी आंखों से बरसने लगता है
कभी खून के आंसू रोता है आदमी
कभी खून के घूंट पीकर रह जाता है
अपना हो जाता है कभी किसी गैर का खून
कभी अपना ही खून अपना नहीं होता
कोई बेवजह बहाता है खून
कोई खून के अभाव में मर जाता है
भिन्न होते हैं गुण-धर्म
जब खून शरीर के अंदर होता है
सवर्ण-अवर्ण, सछूत-अछूत
न जाने कितने रंगों में बंटा होता है
शरीर से बाहर आता है तो
सब का खून एक जैसा लाल होता है
ऐसा क्यों होता है?