भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नया स्वर / चन्द्रनाथ मिश्र ‘अमर’" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=चन्द्रनाथ मिश्र ‘अमर’ |अनुवादक= |...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:53, 20 अगस्त 2014 के समय का अवतरण

एक नया स्वर बजता है
मेरे अन्तर के तार में
जल्द सुनाई पड़ने वाला
है सारे संसार में
जिसे हृदय मिल सका नहीं
कैसे समझे वह रागिणी
कैसे उसकी साँसों को
छू दे कविता अनुरागिणी
छोटी सी है परिधि
उसी के अन्दर जो बेचैन है
सिसक रही है जिसके
अन्तर में करूणा हत भागिनी
उसे ध्वस्त करने को मेरा
स्वर समझो अंगार है
घूम रहा है धरती पर जो पशु
मानव के आकार में
एक नया स्वर बजता है
मेरे अन्तर के तार में
जल्द सुनाई पड़ने वाला
है सारे संसार में
औरों की उन्नति से तिल-पिल
जलकर अब जो राख है
स्वयं अनीति-कुशल औरों पर
नैतिकता की साख है-
जमा रहा, ऐसे पापी को
समझाओ मत आज तुम
सौ, हजार क्या, इनकी संख्या
जग में लाखो लाख है
अनुशासन का गला घोंटता
अनुशासन के नाम पर
उसे डुबा देगा मेरा स्वर
चिन्ता की मझधार में
एक नया स्वर बजता है
मेरे अन्तर के तार में
जल्द सुनाई पड़ने वाला
है सारे संसार में
समझ सका जो स्वयं नहीं
किसी की प्रतिभा भी अनमोल है
बाहर की ही नहीं, हृदय की
आँखें भी जब बन्द हैं
समझ नहीं पाता सचमुच यह
सारी दुनिया गोल है
जो सिद्धान्त बघार रहा है
झूठ मूठ हर बात पर
उसे सूला देगा मेरा स्वर
दुख के कारागार में
एक नया स्वर बजता है
मेरे अन्तर के तार में
जल्द सुनाई पड़ने वाला
है सारे संसार में
यह जन-युग सचमुच जनता का
यह तो अपना राज हे
भ्रम के जाल बिछाने वालों
के सिर पर यह गाज है
दलितों का दल मिलकर इसको
उस दल-दल में डाल दे
जिसमें छटपट करता इसका
पूरा एक समाज है
आओ दलितो! मेरे स्वर में
तुम अपना स्वर घोल दो
जो ताकत इस स्वर में है
वह बच न रही तलवार में
एक नया स्वर बजता है
मेरे अन्तर के तार में
जल्द सुनाई पड़ने वाला
है सारे संसार में