भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"रोशनदान / रश्मि रेखा" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रश्मि रेखा |अनुवादक= |संग्रह=सीढ़...' के साथ नया पन्ना बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
23:01, 4 सितम्बर 2014 के समय का अवतरण
कमरे में स्याह अँधेरा था
मैं खोज रही थी सूई
ऑखों ने दे दिया था जबाव
आस-पास नहीं थी कोई माचिस की तीली
नहीं था रोशनी का कोई दूसरा हिसाबो-किताब
कि तभी चमका
ईशान-कोण में धूप का चकत्ता
मैंने जाना उसी दिन रोशनदान का मतलब
अँधेरे में रोशनी की सेंध लगाने की बेचैनी