भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चाहता हूँ यह पृथ्वी / नीलोत्पल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीलोत्पल |अनुवादक= |संग्रह=पृथ्वी...' के साथ नया पन्ना बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

20:16, 18 दिसम्बर 2014 के समय का अवतरण

तुम्हारे आकाश में
ज़िद्दी परिंदे की तरह उड़ रहा हूँ
जानता हूँ लौट आना है इस दुनिया में
जिसे मैं चाहता हूँ तुम्हें प्यार करते हुए

यहाँ करोड़ां चीज़ों के कसमसाने की आवाज़
उनके टूटने-बिखरने का सिलसिला
बनाता है जगह हमारे बीच
अलग नहीं है तुम्हें प्यार करना
और इस दुनिया में चोट खाकर संभलना
अलग नहीं हैं हमारे सपने, चाहतें और नाराज़गियाँ

तुमसे रूठता हूँ
तब यहीं आपाधापी में
चेहरों को उलझते-मुस्कराते देख
भर उठता हूँ समुद्र की तरह
जैसे तुम्हारे प्यार में

ऐसा भी होता है कि
खि़लाफ़ लगने लगता है सब कुछ
तब मिलती हो तुम
उस अंतिम दरख़्त की तरह
जहाँ हज़ारों चिंचियाती चिड़ियाों से
भर उठती है पृथ्वी

तुम्हें प्यार करते हुए
चाहता हूँ यह पृथ्वी