भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"अन्याय के विरुद्ध / असंग घोष" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatDalitRach...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
13:27, 4 जुलाई 2015 का अवतरण
जब भी कभी
उठकर खड़ी होती हूँ
अन्याय के विरुद्ध
तुम्हारे ख़िलाफ़
तो—
मुझे ही घुमाया जाता है निर्वस्त्र
देखने को गुप्तांग
तुम्हारी ही माँ-बहनों सदृश्य
बुझाना चाहते हो
अपनी कुंठाओं की हवस
ढलकर / जात्याभिमान के साँचे में
लेकिन
नहीं बेचती मैं / अपनी नारी-धर्मिता को
तुम जैसे भेड़ियों / दरिन्दों के हाथ
एक तरफ़ / तुम्हारी ही
माँ-बहन और बेटियाँ
उर्वशी और अप्सरा बन / करती हैं नृत्य
फाइव-स्टार होटलों में
बन के कालगर्ल और कैबरे डांसर
करने को धनोपार्जन—
इस सभ्यता की लँगड़ी दौड़ में / वह—
पाश्चात्य सभ्यता की प्रतीक है
जो मारती है तमाचा
तुम्हारी 'सभ्यता के गाल पर'
पूछना चाहती हूँ
तुम्हीं से एक सवाल— चरित्रवान कौन?
मैं या कि वो?