भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"वह नींद में है / हेमन्त देवलेकर" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हेमन्त देवलेकर |अनुवादक= |संग्रह=...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:53, 11 जुलाई 2015 के समय का अवतरण
(पिंचुक पिन्ना के लिए)
वह नींद में है।
जब तक वह नींद में है
तब तक शोरगुल
चुप्पी ओढ़े सो रहा हैे
और मस्ती
थमी हुई गाड़ियों के साथ
आराम फ़रमा रही है।
जब तक वह नींद में
भागमभाग
स्टैण्ड पर खड़ी साइकिल की तरह
सुस्ता रही है
और सारे हठ
सन्यासी जैसी आँखें मूंदे
इच्छाओं के पार चले गए हैं।
जब तक वह नींद में है
शांति रानी बनी बैठी है
लेकिन हर पल उसे अपने राज पर
एक खतरा-सा महसूस होता है
और बंद पलकों पर टिका
उसका सिंहासन डोलता रहता है
डोलता रहता है...।