भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उल्लू मियाँ / शेरजंग गर्ग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शेरजंग गर्ग |संग्रह= }} {{KKCatBaalKavita}} <poem> उ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:25, 14 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

उल्लू मियाँ, उल्लू मियाँ,
क्यों बन्द कर दीं खिड़कियाँ?

कितनी मधुर है रौशनी,
है धूप सोने-सी छनी।

हर ओर जीवन दीखता,
पर तू न हँसना सीखता।
खाता हमेशा झिड़कियाँ,

उल्लू मियाँ, उल्लू मियाँ,
क्यों बन्द कर दीं खिड़कियाँ?