भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हम उसको दोस्त बनाएँगे / सूर्यकुमार पांडेय" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सूर्यकुमार पांडेय |अनुवादक= |संग्...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:07, 15 जुलाई 2015 के समय का अवतरण

हो जिसको प्यार किताबों से
जो अव्वल आए पढ़ने में,
जो सही राह दिखलाता हो
औरों को आगे बढ़ने में।

हम उससे हाथ मिलाएँगे।
हम उसको दोस्त बनाएँगे।

जो ख़ुश रहता हो उन्नति से
ईर्ष्या न कभी पाले मन में,
जो सुख में भी संग-संग रहे
और साथ निभाए मुश्किल में।

हम उस पर जान लुटाएँगे
हम उसको दोस्त बनाएँगे।

अच्छे लोगों की सोहबत हो
हो नहीं नशे की लत कोई,
झंझट-झगड़ों से दूर रहे
हो नहीं बुरी आदत कोई।

हम उसको ही अपनाएँगे।
हम उसको दोस्त बनाएँगे।

फ़ालतू न हों खरचे जिसके
ऊँचा विचार, जीवन सादा,
जो सबको आदर देता हो
जो करे नहीं झूठा वादा।

हम उसका साथ निभाएँगे।
हम उसको दोस्त बनाएँगे।