भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"खेल रेल का / विद्याभूषण 'विभू'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विद्याभूषण 'विभू' |अनुवादक= |संग्र...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:49, 11 अगस्त 2015 के समय का अवतरण

आओ खेलें खेल,
छुक छुक रेल!

छन्नू, मन्नू-नन्नू, कन्नू,
इंजन छन्नू, डिब्बा मन्नू।
बैठा नन्नू, गारद कन्नू!
सरपट दौड़ी रेल,
फट फट दौड़ी रेल!
सी-सी सीटी देती रेल,
गट-गट पानी लेती रेल!

भक-भक, धक-धक,
खट-पट, पट-पट!

झटपट जाती रेल,
खट-खट जाती रेल!

कलकत्ता से दिल्ली जाती,
दिल्ली से कलकत्ता आती!

भक-भक, फक-फक,
झक-झक, छक-छक!

ठेलम ठेल,
जाती रेल!
उखड़ी पटरी,
उलटी रेल!

धम-धम, धम-धम
बिगड़ा खेल!

-साभार: ‘बबुआ’, विद्याभूषण ‘विभू’, 1949, 5-6