भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"चूड़ियां / वर्षा गोरछिया 'सत्या'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=वर्षा गोरछिया 'सत्या' |अनुवादक= |सं...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:10, 6 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

जानते हो तुम?
मुझे चूड़ियाँ पसंद हैं
लाल, नीली, हरी, पीली
हर रंग की चूड़ियाँ
जहाँ भी देखती हूँ चूड़ियों से भरी रेड़ी
जी चाहता है
तुम सारी खरीद दो मुझे
मगर तुम नही होते
ना मेरे साथ ना मेरे पास
खुद ही खरीद लेती हूँ
नाम से तुम्हारे
पहनती हूँ
छनकाती हूँ उन्हें
बहुत अच्छी लगती है हाथो में मेरे
कहते रहते हो तुम
कानो में मेरे चुपके से

जानते हो तुम?