भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"मेरी प्रतिक्रांति / असंगघोष" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=मैं दूँ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

21:37, 14 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

जिसे तुम क्रांति कहते हो
यह किस चिड़िया का नाम है
मुझे नहीं मालूम

मैं बस जानता हूँ
ठाकुर की बेरहम लाठी
जो उठती है
हमारे खिलाफ
हमारी गांड़-पीठ बजाने

मैं बस जानता हूँ
शास्त्री की जीभ
जो उगलती है आग
हमारे खिलाफ
शास्त्रों की दुहाई देती हुई

मैं बस जानता हूँ
बनिये की तराजू
जो मारती है डंडी
तोल में, मोल में

क्या यह सब नहीं देख पाती
तुम्हारी क्रांति
जिसे हम
सदियों से झेल रहे हैं
कराहते चले आ रहे हैं
उसके खिलाफ खड़े होना
प्रतिक्रांति है

मैं जानता हूँ
तुम जवाब नहीं दोगे