भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"नीम का फूल / असंगघोष" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=मैं दूँ...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
21:59, 14 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण
चिड़िया को
पीने रखे थे
माटी के कटोरे
पानी भर
चहारदिवारी पर
लटकाया था
एक कटोरा
नंगे खम्भे से
इन सब पर
रंग-बिरंगी
चिड़ियाएँ आतीं
दो बार
चोंच डुबा
पी जातीं पानी
अपनी अदाओं को
मेरे कैमरे में
कैद कराती इठलाती
उड़ जाती
आज अनायास
कटोरे के कोरों पर
एक छोटा-सा
सफेद फूल व्यूफाइंडर से
दिख गया
उसे पास जा पहचाना
वह था
कड़वाहट से परिपूर्ण
खूबसूरत
नीम का फूल।