भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"धुआँधार / असंगघोष" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=असंगघोष |अनुवादक= |संग्रह=हम गवाह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:13, 16 अक्टूबर 2015 के समय का अवतरण

सर्पाकार बहती
एक वेगवान नदी
पानी भरी संगमरमरी खाई में
धड़ाम से गिर पड़ी

नदी के गिरने से
चारों ओर शोर मचा
घर्षण हुआ
खाई का पानी
धुआँ-धुआँ धार हो उठा
मैं हठात् खड़ा देखता रहा
इस तरह नदी का गिरना

चंद ही कदमों के बाद
नदी का गिरना न गिरना
बराबर हो गया
वह फिर सरपट भागने लगी
जैसे उसे कुछ हुआ ही न हो!