भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जूरी / रंजना जायसवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

23:39, 7 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

कहने को तो
सात-आठ साल की बच्ची थी वह
पर सूक्ष्म निरीक्षक थी
तभी तो जान गयी कि
नहीं है यह उसका प्यारा चूजा
जिसकी टूट गयी थी टाँग
उसके फुदकने की खुशी में
भूल गयी वह कि
रात को लगाकर दवा जिसकी टाँग में
बाँधी थी पट्टी
कैसे फुदक सकता है पहले की तरह
इतनी जल्दी-‘यह नहीं है मेरा जूरी
वह ऐसा था, वैसा था-बताते हुए
बिलख पड़ी कि
मम्मी-पापा ने की मुझे छलने की कोशिश!
नाना के साथ लगाती हुई डॉक्टरों के चक्कर
उदास-हताश होकर भी उत्साहित
नन्हीं बच्ची पा लेती है अन्ततः
चूजों का असली डॉक्टर
क्या जूरी सिर्फ चूजा था
जिसे समझने की फुरसत
न बड़ों को थी
ना उन लड़कों को
तोड़ी थी जिन्होंने उसकी टाँग
जाने क्यों देखते हुए ईरानी बाल फिल्म जूरी
मुझे हर बार लगा
जूरी के बदले कुछ और न
चाहने वाली वह बच्ची ही
बचाएगी मर रही संवेदना।