भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नदी अहल्या / रंजना जायसवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रंजना जायसवाल |अनुवादक= |संग्रह=ज...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:22, 8 दिसम्बर 2015 के समय का अवतरण

मैं नदी हूँ
रास्ता बनाना जानती हूँ
उतर आती हूँ
ऊँचे पहाड़ों से
ढकेल देती हूँ
शिलाओं को
गिरती हूँ
ऊँचे प्रपातों से
वनों और कन्दराओं में
भूल जाती हूँ रास्ता
रूकती नहीं
बढ़ती रहती हूँ निरन्तर
कोई नहीं आता
मुझे राह दिखाने
रास्ता खुद बनाती हूँ
और अपने बनाए
रास्तों से
पहुँचती हूँ
समुद्र तक
मैं नदी हूँ।