भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बिखरा व्यक्तित्व / निदा नवाज़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:41, 12 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

कभी जो जीवन से
लगने लगे डर
विपत्तियाँ कभी जो
उतर आयें तोड़ने
झकझोरने पर
साहस का दामन
जो छुटने लगे हाथ से
संकल्प का दम
घुट जो जाए कभी
समय की तेज़ धूप
जो झुलसाए तुझे
अतीत के आंगन में
बैठ लेना तू
यादों के उस वृक्ष की छाँव-तले
जहां मैंने तुम्हारे लिए
ख़ुशी की भावना
हंसी की प्रेरणा
साहस की डोर
संकल्प और विश्वास
रख छोड़े हैं
उन्हें मेरा उपहार समझ कर
समेट लेना
मैं स्वयं उन्ही में
मिलूंगा तुम्हें
बिखरा हुआ।