भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जन्मदिन / निदा नवाज़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:42, 12 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

तीन फ़रवरी
उदास सांझ
शीतल मौन
अंधियाते आकाश में
दूर बहुत दूर
वह तारा गिरा
मैंने खिड़की का
दूजा पट भी खोला
और टूटते टते तारे में
उलझ गया
गुमसुम …
अपने पूर्वकाल के गगन पर
जहां हर क्षण ने मुझे
एक नये तारे के
गिरने की सूचना दी
जहां केवल दु:ख-दर्द
रिसते घाव
दम-घुटती इच्छाएं
और
भय और लज्जा में
डूबा प्रेम
मैं रुआंसा हो गया
भयभीत हुआ
मेरे समक्ष
मेरे मित्र
चेहरों पर मुस्कान लिए
दे रहे हैं
दीप जलाकर मुझको बधाई
मैंने
दीपों की लौ में खोकर
कांपने हाथों में
चाय का प्याला लिया
और इसमें छब्बीस वर्षीय कडुवाहट मिलाकर
उसे घूंट-घूंट पी लिया
मेरे मित्रों एवं सम्बन्धियों ने
ताली बजाई
मेरे जन्मदिन पर।