भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पलकों की टहनियां / निदा नवाज़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=निदा नवाज़ |अनुवादक= |संग्रह=अक्ष...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:43, 12 फ़रवरी 2016 के समय का अवतरण

आँखों के सरोवर-तट से
सुनहरे सपनों की सभी
चिड़ियाँ उड़ गईं
जब से पर्वतीय-पवन ने
पलकों की टहनियों पर
आंसूं बनकर बसेरा किया.
मन-मन्दिर में सजी
पुरखों की सभी चित्र्मालाएं
विलीन हो गईं
जब से कोमल अशलोकों के
मधुर सुर
अर्थहीनता की घाटी में
भटक गए।