भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"जैसे अभी नहाई धूप / प्रदीप शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह=अम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

02:05, 14 जून 2016 के समय का अवतरण

वापस फिर से नर्म हवायें
ले कर आई धूप

कल की
जहर बुझी तलवारें
कहीं खो गई हैं
पछुआ की सिरफिरी हवायें
कहीं सो गई हैं
सुबह सुबह आकर बैठी है
कुछ शरमाई धूप

गलियों गलियों
घूम रही है
हर चौराहे नाके
ओस बूँद में घुस कर बैठी
और वहीँ से झाँके
खड़ी हुई आँगन में जैसे
अभी नहाई धूप

फुनगी से उतरी
सीधे तो
लोट रही है घास पर
कुहरे की झीनी चादर का
घूंघट लिए उजास पर
बहुत देर तक बस फूलों से
ही बतियाई धूप
वापस फिर से नर्म हवायें
ले कर आई धूप