भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ये शहर / प्रदीप शुक्ल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रदीप शुक्ल |अनुवादक= |संग्रह=अम...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:21, 14 जून 2016 के समय का अवतरण

ये शहर
जबरन घुसा जाता
हमारे गाँव में

एक सपना
सा हुआ
करता कभी था ये शहर
अब सभी सपनों के ऊपर
ढा रहा है ये कहर

ये शहर
लालच सिखाता है
हमारे गाँव में

सड़क क्या आई
शहर से
शोर भरकर साथ लाई
गुनगुनाते भोर की अब
गाँव से होती विदाई

ये शहर
कचरा बहाता है
हमारे गाँव में

गाँव में
जंगल नहीं अब
लग गए भट्ठे वहाँ पर
लहलहाते धान थे
कंक्रीट के जंगल जहां पर

ये शहर
अब मुँह छुपाता है
हमारे गाँव में।