भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"ईश्वर की चौखट पर. / शैलेन्द्र चौहान" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शैलेन्द्र चौहान |अनुवादक= |संग्रह...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:49, 16 जून 2016 के समय का अवतरण

तमाम प्रार्थनाएँ
रह गईं अनुत्तरित
जीवन और प्रेम
के लिए
जो की गईं

सारी कल्पनाएँ
भाप बन उड़ीं
अग्निधर्मा
यथार्थ से छूकर

सभी सद्भावनाएँ
टपकीं पेड़ से
पके हुए
फलों की तरह

जीवन में
फ़िलर बनकर
आई खु़शियाँ
तलाशती संभावनाएँ
किस पन्ने पर
किस कॉलम में
किस जगह
चिपकाई जा सकें

छलक रहा है हर्ष
हँस रहे हैं जो
उनकी पोर-पोर से
पुराने तार-तर हुए
कपड़ों पर
नया दमकता पैबंद
लग रहा है दयनीय
और हास्यास्पद
बहुत कोशिशें कीं
पैबंद देख
खुश होने की

चाहा है अक्सर
फूलों और बच्चों को
देखकर आनंदित होना
दूसरे समानधर्मा
मनुष्यों की खुशियों से
एकाकार हो
क्षण-भर
आनंदित हो जाना

चाहा है जीना
संभावनाओं और
सद्भावनाओं को
महसूसते हुए
कल्पनाओं में

शुभ्र वस्त्रों में सजी
चपल सुंदर
परियों और
सफेद घोड़े पर
बैठे राजकुमार से/समरस हो
घड़ी-दो घड़ी
जीवन में/की थीं बहुतेरी
प्रार्थनाएँ

न केवल
अस्वीकृत रहीं वे
तरह-तरह से
पीड़ा और दंश का
अनुभव भी दिया

कहीं का न रखा
इस भ्रम ने
कि धर्म और ईश्वर की अंधश्रद्धा
मन को मुक्त
कर सकती है दुखों से

इतिहास में दर्ज़ हैं
वे सारी कहानियाँ
जब ईश्वर की
चौखट पर
तोड़ दिया दम
जीवन और प्रेम के लिए
प्रार्थनाएँ करते हुए
मनुष्य ने।