भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"छुट्टियाँ / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:04, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण
मशीन के पुर्जे सी ज़िन्दगी में
तेल की बूँद बनकर आती हैं छुट्टियाँ
गाँव में बीमार माँ की आँखों में
जीने की अंतिम आस बनकर
उतर आती है छुट्टियाँ
बहन की सूनी कलाईयों में चूड़ियाँ
पिता के नंगे ज़िस्म में कुर्ता
भाई की आँखों में आगे पढ़ने की ललक
होती जाती छुट्टियाँ
पत्नी के देह पर अटके चीथड़ों में
परिवर्तन की आस बन जाती हैं छुट्टियाँ
तुलसी के बिरवे के लिए जलधारा
लक्ष्मी गाय, मोती कुत्ते के लिए
स्पर्श की चाह बन जाती हैं छुट्टियाँ
बाग-बगीचों खेत-खलिहान
नदी पहाड़ अमराईयों के लिए
गुज़रेकल की याद बन जाती हैं छुट्टियाँ
कब होती हैं शुरू
कब ख़त्म हो जाती हैं
मुँह ढाँककर सो जाने के लिये
नहीं आती हैं छुट्टियाँ
-1996