भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"निवेदन / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:04, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण
यज्ञकुंड की गहराईयों में
राख हो गई हैं ज्ञान की चिनगारियाँ
संजीवनी के पहाड़ों पर
उग आई हैं
ज़हरीली बूटियाँ
बिचौलिये लेकर भाग गए हैं
विश्वासों के अमृत कलश
सम्भव नहीं है अब
आस्था की लाश
अपने कन्धों पर उठाए भटकना
हमारे दुखों पर भभूत लगाने वालों से
प्रार्थना है
जुलूस क लम्बाई बढ़ाने के लिए
हमारा उपयोग न करें
जिनकी अपनी परिभाषा है
पुण्य की
आग अमृत और संजीवनी की
खुशियों के कई कुम्भ
जिनकी योजनाओं में है
उनसे हमारा निवेदन है
हमारे दुखों में
झूठी भागीदारी दर्ज़ ना करें
हमें खुद ढूँढ़ने दें
आस्थाओं के मरघट से
बाहर निकलने का रास्ता।
-1996