भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"रेत / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:14, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण

यूँ ही पड़ी रहती नदी किनारे रेत
बाढ़ आती तो बहा ले जाती
समुद्र किनारे पड़ी होती रेत
तो पृथ्वी के गोल होने का सबूत होती

रेत से छोटा कुछ भी नहीं होता
मगर सीमेंट के साथ मिलकर
अट्टालिकाएँ बनाती
रेतघड़ी को इतिहास में दर्ज़ करने वाली रेत
वक्त की तरह हाथों से फिसल जाती

चट्टानों का चकनाचूर दर्प होती रेत
हवाओं में आँख की किरकिरी बनती
तूफानों में सिर चढ़ती

बच्चों के हाथों थपकी पाकर
घरौंदों में बदल जाती यही रेत
इसी की तह तक पहुँचकर
मुसाफिर पानी की बूँद ढूँढ़ते।

-1997