भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"आत्महत्या / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:16, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण
अदृश्य जख़्मों से रिसता रक्त
जब देखा नहीं जाता हो
असहनीय हो जाती हो
दर्द की कोई लहर
आघात खटखटाते हों
दिमाग के दरवाजे़
खूब रोने का मन करता हो
और नहीं फूटती हो रुलाई
भीतर घुट जाती हो
कोई बेआवाज़ चीख
तमाम भीड़ के बीच
जाने पहचाने भी गै़र लगते हों
यह ख़्याल न सताता हो
दुनिया का क्या होगा हमारे बाद
अपनी जिं़दगी का कोई
मक़सद नज़र न आता हो
वहीं सबकी जिं़दगी लगती हो बेमानी
अंततः मनुष्य के भीतर
जन्म लेने लगता है
सब कुछ दान कर देने का भाव
वह दान के लिए पात्र ढूँढ़ता है
और स्वयं से बेहतर
उसे कोई नहीं मिलता
आत्महत्या दरअसल
अपने आप पर की गई दया है
जो अक्सर
ऐसे माहौल में उपजती है।
-1998