भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दृष्टि / शरद कोकास" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=शरद कोकास |अनुवादक= |संग्रह=हमसे त...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

00:35, 1 जुलाई 2016 के समय का अवतरण

एक बच्चे का विस्मय था जब मनुष्य की आँखों में
रात और दिन के साथ वह खेलता था आँख मिचौली
समय की प्रयोगशाला में सब कुछ अपने आप घट रहा था

देखने के लिये सिर्फ आँख का होना काफ़ी था
और प्रकाश छुपा था अज्ञान के काले पर्दे में
पृथ्वी से अनेक प्रकाश वर्षों की दूरी के बावजूद
सूर्य लगातार भेज रहा था अपनी शुभाशंसाएं

अब जबकि ऐसा घोषित किया जा रहा है
कि ज्ञान पर पड़े सारे पर्दे खींच दिये गए हैं
और चकाचौंध से भर गई है सारी दुनिया
समझ के पत्थर पर लिख दी गई हैं इबारतें
आँख प्रकाश और दिमाग़ के महत्व की

जैसे घुप्प अंधेरे में हाथ को हाथ नहीं सूझता
अंधेरे में बस दिखाई देता है अंधेरा
कोई फ़र्क़ नहीं पड़ता आँखें खुली या बंद होने से
यह मस्तिष्क ही है जो अंधेरे से बाहर सोच पाता है
दृश्य और आँखों के बीच प्रकाश के रिश्तों में
अंधेरे से बाहर झाँकता है विस्मय से भरा संसार
दृश्य के समुद्र में तैरता है वर्तमान

यह दृश्य में प्रकाश की भूमिका है
जो अदृश्य है विचारों के दर्शन में
यहाँ प्रकाश का आशय भौतिक होने में नहीं है

अंधेरे में भटकते बेशुमार विचारों की भीड़ में
दृष्टि तलाश लेती है अक्सर कोई चमकता हुआ विचार

मानव मस्तिष्क के विशाल कार्यक्षेत्र में
जहाँ समाप्त होती है ऑप्टिक नर्व्स की भूमिका
वहाँ दृष्टि की भूमिका शुरू होती है
ज्ञान की उष्मा से छँटती जाती है असमंजस की धुंध
यहाँ मस्तिष्क प्रारम्भ करता है
दृश्य में दिखाई देते विचार का विश्लेषण

यहीं से शुरू होती है
मुक्तिबोध की कविता अंधेरे में।

-2010