"आश्वस्ति / अशोक कुमार पाण्डेय" के अवतरणों में अंतर
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=अशोक कुमार पाण्डेय |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
10:31, 13 अगस्त 2016 के समय का अवतरण
तुम चाँद ख़रीद लोगे
तो बची रहेगी तुम्हारे भीतर सूरज से महरूमियत की कसक
उत्तर दिशा का सबसे चमकदार तारा तुम्हारी मुंडेर पर जड़ दिया गया तो
कितने ही तारों की टिमटिमाती रौशनी तड़पायेगी तुम्हें
गौरैया की आवाज़ अगर तुम्हारी ही धुन पर गाने लगे किसी रोज़
कितने ही पक्षी बेआवाज़ भटकेंगे तुम्हारे सपनों में
कितना बौना होगा पड़ोसियों की ईर्ष्या भर का सुख
कितना अकेला होगा पड़ोसियों से ईर्ष्या भर का दुःख
एक आवाज़ कहीं दूर से आती हुई जिस दिन नहीं पूछेगी हाल
दुनिया का सबसे मंहगा फोन भी उस दिन ठंढी लाश सा पड़ा रहेगा जेबों में
जिस दिन नहीं होगा कोई हाथ हाथों में बिना शर्त
दुनिया की सारी ख़ूबसूरती मुह बिरायेगी ....
बहुत बुरी है दुनिया
इतनी बुरी की रोज़ कोई करता भविष्यवाणी इसके ख़त्म होने की
शुक्र है फिर भी
कि अब तक बिकाऊ नहीं चाँद, सूरज, कुछ धुनें आदिम और तुम्हारा प्यार