भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"वो आफ़ताब मेरा / राजश्री गौड़" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=राजश्री गौड़ |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:42, 6 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण

वो आफ़ताब मेरा, माहताब जैसा है,
बदन वो आग पे रखे गुलाब जैसा है।

न तुमको याद करूं और न याद ही आऊँ,
ये फैसला तो तुम्हारा नवाब जैसा है।

वो जब से दूर हुये हैं जमाना गुज़रा है,
कि उन से मिलना मिलाना तो ख़्वाब जैसा है।

नज़र मिलाके मेरे दिल को बेकरार किया।
वो मरमरी सा बदन भी च़नाब जैसा है।

कभी न पढ़ जो सके हैं मेरी आँखों में,
बसा है दिल में मेरे वो ही ख़ाब जैसा है