भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"घंटी / विनीता परमार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=विनीता परमार |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KK...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
00:30, 7 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण
ये घंटी भी अजीब है,
जन्म के साथ थालियों की घंटी
उठने के लिये अलार्म की घंटी
दरवाजे पर दस्तक की घंटी
फोन की घंटी
स्कूल की घंटी
छुट्टी की घंटी
मंदिर की घंटी
शवयात्रा की घंटी
सबकी आवाज़ तो एक है
फिर एक संगीत तो दूसरा शोर
एक के बजते ही लब और डब झंकृत हो जाता है
दूसरी नसों में रक्त संचार रोक देती है
और मेंरा मन कभी इन घंटियों की आवाज़ को चुभन समझता है
कभी ऐसी घंटी बजाने की
कोशिश करता है
जिससे ओम,आमेन और आमीन निकल जाये।