भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बह रहीं संवेदनाएँ / नीता पोरवाल" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=नीता पोरवाल |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCat...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

03:53, 21 सितम्बर 2016 के समय का अवतरण

वो देखो
बह रहीं संवेदनाएँ सतह पर
कागज़ की कश्तियों सी
उथली- उथली
धुंध ही धुंध छाई है
हर ओर बेचैनियों की
कहीं बंद दरीचों में
मज़मे लगे हैं ख्वाइशों के
खुमार तारी है कहीं शोहरतों का
पर जरा देखो उधर
तालियों के शोर में
धुंधले इन गलियारों में
बचपन है कि
गुम हुआ जाता हैं कहीं
और उस पर
पीठ से ज्यादा
बोझा लिए ज़ेहन पर
भला थकेंगे पाँव इनके या
तवील ऐसी सर्द रातों में
पहले सुन्न होगा ज़ेहन इनका?
रौशनियाँ
झूलती हैं ज़मीं से
कहीं उपर
ऊँची मेहराबों पर
बेपरवाह
अपने आँगन के अंधेरों से
फिर भी
तमन्नाएँ हैं कि
सिर्फ़ खुद से बाबस्ता