भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पंछी ने / रामस्वरूप 'सिन्दूर'" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रामस्वरूप 'सिन्दूर' |अनुवादक= |संग...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

01:48, 21 अक्टूबर 2016 के समय का अवतरण

पंछी ने दृग मूँद, लिये हैं!

कितने ऊँचे आसमान से,
मेघों के पुष्पक विमान से,

छोड़ दिया नादान करों ने,
और पंख भी बांध दिये हैं!
पंछी ने दृग मूँद, लिये हैं!
इतनी चेतनता क्षण-क्षण में,
कब आयी होगी जीवन में,

एक घूँट में ही प्राणों ने,
अनगिन सूरज-चाँद पिये हैं!
पंछी ने दृग मूँद, लिये हैं!

कौन कहाँ आँचल फैलाये,
नीचे तो सागर लहराये,

तेज हवाओं के झोंकों ने,
सारे संबल दूर किये हैं!
पंछी ने दृग मूँद, लिये हैं!