भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"तुम पढ़ती क्या रहती हो / सुजाता" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=सुजाता |अनुवादक= |संग्रह= }} {{KKCatKavita}} <poe...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

22:53, 21 अक्टूबर 2016 के समय का अवतरण

किताब पढ़ती औरतें
अश्लील दिखती हैं
ऊबी हुई वे दिखती हैं
ममत्व से भरी
कि जैसा उन्हें होना चाहिए

किताबें जो नहीं सिखातीं उन्हें
बच्चों को प्यारा और गोल मटोल
बनाए रखने का सलीका
किताबें जो आखिरकार
रीढ़ पर रेंगते हुए
गर्दन तक आती हैं
नोच लेती हैं मुखौटे
और नंगे कर देती हैं चेहरे
प्यारे भोले लोग
उन्हें पिशाच कहते होंगे

मेरी मानो
समय रहते
झाड़ फूंक जंतर करा लो
पढ़ती औरतों
और अश्लील किताबों का!