भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"ओजस्वी सौमित्रि / हनुमानप्रसाद पोद्दार" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Sharda suman (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=हनुमानप्रसाद पोद्दार |अनुवादक= |स...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:52, 29 अक्टूबर 2016 का अवतरण
‘ओजस्वी सौमित्रि करो तुम क्षमा हमारे सारे दोष’।
मदको त्याग, तोड़ मालाको, बोले कपिपति-’छोड़ो रोष॥
रामकृञ्पासे ही पाया मैंने श्री, कीर्ति, राज्य सर्वस्व।
राघवकेञ् उपकार अमितका? या मैं बदला दूँ निस्सव॥
होगा प्रभुकी महिमासे ही रावण-वध, सीता-उद्धार।
मैं नगण्य भी पान्नँञ्गा सेवाका शुचि सौभाग्य अपार’॥
ताराने भी मधुर नम्र वचनोंसे स्थितिका किया बखान।
मृदु-स्वभाव लक्ष्मणने हो संतुष्टस्न् किया तत्क्षण प्रस्थान॥