भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"दीदी! जल्दी भागो मत / रमेश तैलंग" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:15, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

मुझसे चला न जाता है,
रस्ता बढ़ता जाता है,
तेज-तेज तुम चलती हो,
मुड़कर भी न तकती हो,
दिल्ली! जल्दी भागो मत

तपती धूप सुनो दीदी!
हाथ जरा पकड़ो दीदी!
ऐसी भी क्या जलदी है,
तुमने तो हद कर दी है।
दिल्ली! जल्दी भागो मत

थककर हूँ मैं चूर अभी,
घर है कितना दूर अभी,
जल्दी से रिक्शा कर लो,
या फिर गोदी में भर लो।
दिल्ली! जल्दी भागो मत।