भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"डाकिया ओ डाकिया! / रमेश तैलंग" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:17, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
डाकिया ओ डाकिया!
लाना मेरी चिट्ठी।
भूल नहीं, भूल नहीं
आना मेरी चिट्ठी।
चिट्ठी तरे आएगी
दूर से चल के,
मोटर से, रेल से
रस्ते बदल के,
रस्ते में ही न
गुमाना मेरी चिट्ठी।
डाकिया ओ डाकिया!
लाना मेरी चिट्ठी।
चिट्ठी में नानी के
आशीष होंगे,
अच्छे-भले शब्द
दस-बीस होंगे,
देर नहीं करना,
दिखाना मेरी चिट्ठी।
डाकिया ओ डाकिया!
लाना मेरी चिट्ठी।