भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"सड़क सोचती है / रमेश तैलंग" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:22, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
पान चबाने वाले मुँह से
पीक मार चल देते हैं।
जले हुए सिगरेट के टुकड़े
कहीं डाल चल देते हैं।
रद्दी कागज, खाली बोतल
फेंक-फेंक चल देते हैं।
नज़र बचाकर या चुपके से
देख-दाख चल देते हैं।
साफ सड़क की झोली फिर
कूड़े से भरती जाती है।
नाक बंद कर अपनी-अपनी,
भीड़ गुजरती जाती है।
सड़क सोचती है-यदि कूड़ा
यूँ ही भरता जाएगा।
कूड़े में इंसान कहीं भी
नज़र नहीं फिर आएगा।