भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"छोटी-छोटी बातें / रमेश तैलंग" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:23, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
एक छोटा-सा बीज एक दिन
बड़ा वृक्ष बन जाता है।
एक नन्हा सपना विशाल सच
बनकर आगे आता है।
एक छोटी-सी बूँद समंदर
बनकर लहराती है।
एक छोटी-सी चिंगारी ही कल ज्वाला बन जाती है।
बड़े-बड़े सुख जितने, उनको
छोटी खुशियाँ लाती है।
छोटी-छोटी बातें ही
जीवन को बड़ा बनाती हैं।