भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"छाया कहाँ गई / रमेश तैलंग" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=रमेश तैलंग |अनुवादक= |संग्रह=मेरे...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
11:32, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
धूप सरकने लगी
अरे, अब अपनी छाया कहाँ गई?
पिछलग्गू की तरह सुबह से
अपने पीछ-पीछे थी।
सिर के ऊपर सूरज था
और वह पाँवों के नीचे थी।
शाम पसरने लगी,
अरे, अब अपनी छाया कहाँ गई?
कैसे-कैसे रूप बनाकर
रही लुभाती रस्ते में,
लंबी, नाटी, आड़ी-टेढ़ी
घट-बढ़ जाती रस्ते में,
रात उतरने लगी
अरे, अब अपनी छाया कहाँ गई?