भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हमीं मुकुट हैं / प्रकाश मनु" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:40, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

हम हैं नन्हे वीर सिपाही
भारत देश विशाल के,
हमीं मुकुट हैं मणियों वाले
इसके उज्ज्वल भाल के!

छोटा मत समझो हमको
हम उजियाले के दीप हैं,
हर मुश्किल को झेला हमने
नन्ही हँसी उछाल के!

पर्वत, दरिया, तूफानों के
बीच पला अपना साहस,
नहीं कभी घर छिपकर बैठे
बाधाओं को टाल के!

मोती-माणिक से गूँथेंगे
हम जयमाला देश की,
चम-चम मोती ले आएँगे
सारा सिंधु खंगाल के!

लो, सब कुछ कुर्बान किया
आदर्शों की लीक पर,
ऊँची मर्यादा भारत की
रखनी हमें सँभाल के!