भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"निंदिया / प्रकाश मनु" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

14:52, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

चुपके-चुपके आती निंदिया,
गाकर मुझे सुलाती निंदिया।

अंधकार जब छाने लगता,
हलके कदम बढ़ाती निंदिया।

माथे पर चंदा की बिंदिया,
खड़ी दूर मुसकाती निंदिया।

परियों वाली एक कहानी,
रोज उसे दोहराती निंदिया।

खूब दिखाती बाग-बगीचे,
जब सपना बन जाती निंदिया।

थपकी देकर मुझे सुनाती,
हँस-हँस लोरी गाती निंदिया।

रोज नए सपने लाती है,
इसीलिए इठलाती निंदिया।

सूरज निकला, बस, पल भर में-
छू-मंतर हो जाती निंदिया।