भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए
"टाई लगा पहनकर कोट / प्रकाश मनु" के अवतरणों में अंतर
Kavita Kosh से
Lalit Kumar (चर्चा | योगदान) ('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया) |
(कोई अंतर नहीं)
|
16:22, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण
टाई लगा, पहनकर कोट
आए धम-धम मिस्टर पाल,
आया घर-घर में भूचाल
आए, आए मिस्टर पाल।
डंडा हिला-हिलाकर बोले-
तुमने मुझको क्या समझा है?
अभी उधेड़ता सबकी खाल!
लाल-लाल चमकाते गाल,
आए-आए मिस्टर पाल!
तभी चौंक नन्ही ने देखा
टोप मगर कुछ फटा हुआ है,
मैला-मैला सूट पुराना
उखड़े हैं मूँछों के बाल,
ये कैसा है इनका हाल!
बोल पड़ी-ओ बहुरूपिए
भैया, यह कैसी है चाल,
रंग पोतकर चमकाए क्या
लाल-लाल क्यों इतने गाल?
चौंक गए तब मिस्टर पाल!
लिए हाथ में नकली मूँछें
भागे झटपट मिस्टर पाल,
जैसे आए मिस्टर पाल
वैसे भागे मिस्टर पाल-
मचा गए सचमुच भूचाल!