भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"हलवा-पूरी / प्रकाश मनु" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=प्रकाश मनु |अनुवादक= |संग्रह=बच्च...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

16:50, 16 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

सब पर अपना रोब जमाते
नन्हे-मुन्ने चिंटू जी।

भैया से अब्बा करते हैं
दीदी से करते हैं कुट्टी,
पापा से कहते हैं-मेला
दिखलाओ जी, कल है छुट्टी।
कैसे-कैसे दावँ चलाते
नन्हे-मुन्ने चिंटू जी!

हलवा-पूरी जी भर खाते
या फिर बरफी पिस्ते वाली,
रसगुल्ले जब आते घर में
आ जाती चेहरे पर लाली।
धमा-चौकड़ी खूब मचाते
नन्हे-मुन्ने चिंटू जी!

हरदम बजती पीं-पीं सीटी
सारे दिन ही हल्ला-गुल्ला,
कोई टोके तो कहते हैं-
क्या मैं बैठा रहूँ निठल्ला?
बिना बात की बात बनाते,
नन्हे-मुन्ने चिंटू जी!