भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"उत्तरदायित्व / ब्रजेश कृष्ण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:05, 17 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

उन्होंने तय कर लिया है
कि वे संस्कृति को बचा कर रहेंगे
वे देखेंगे कि कैसी हो कला
कैसा हो साहित्य
और कैसा रचा जाये इतिहास

उन्होंने सम्भाल ली है कमान
भाँजी जा रही हैं लाठियाँ
पैने किये जा रहे हैं
भाले गंडासे और बरछे
सावधान!
अब किसी को नहीं छोड़ा जायेगा
कौन है उधर सिर उठाते हुए-
‘सवाल करना मना है’ बता दो उसे

बता दो उसे
कि लाठी और भाले से
मारे जायेंगे लोग
मगर बचाई जायेगी कला
बचाई जायेगी संस्कृति
बचाया जायेगा इतिहास।