भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"प्रार्थना / ब्रजेश कृष्ण" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=ब्रजेश कृष्ण |अनुवादक= |संग्रह=जो...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

11:36, 17 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

प्रभु!
मेरी आँखों में रोशनी दो कि मैं
सफे़द और सफे़द
काले और काले
और काले और सफे़द
रंग की पहचान में
एक बार भी न चूकूँ

प्रभु!
मेरे कानों को शक्ति दो
कि मैं नगाड़ों के शोर में सुन लूँ
मचान के सामने
पेड़ से बँधी बकरी की चीख

प्रभु!
मेरे कण्ठ में आवाज़ दो
कि शहर की मीनार
पर रखे छुरे के बावजूद
काशी के जुलाहे को पुकार लूँ

प्रभु!
इस विपुल पृथ्वी पर
थोड़ी-सी जगह तो दो
कि बिना तुमसे डरे
दोस्तों के संग कह और सुन लूँ
तुम्हारी दुनियाँ के बारे में।