भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"पानी की बेटी / श्रीप्रसाद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:34, 20 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

हमको डर लगता पानी में
मछली डरती नहीं मगर
तुरत डूबती है पानी में
और तुरत आती बाहर

गहरे पानी में जाती है
जहाँ साँस लेना मुश्किल
लेकिन वहाँ खेलती है वह
नन्ही बच्ची-सी चंचल
तैरा करती है यह ऐसे
जैसे भीतर बनी डगर

तितली-सी उड़ती पानी में
उसको कुछ परवाह नहीं
जितना भी गहरा पानी हो
करती है वह आह नहीं
अपना तो घर है धरती पर
पानी में है उसका घर

कैसा लगता होगा भीतर
वहाँ अँधेरा छाया है
किस मनुष्य ने पानी में यों
इतना समय बिताया है
बाहर आना इसे न भाता
लगती पानी में सुंदर

कभी यहाँ है, कभी वहाँ है
कुदुक-फुदुक कर जाती है
जैसे वह पानी के अंदर
करतब खूब दिखाती है
मछली पानी की बेटी है
पानी में चलती सर-सर
हमको डर लगता पानी में
मछली डरती नहीं मगर।