भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"कोवा काला-काला रे / श्रीप्रसाद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:38, 20 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

कौवा काला-काला रे
इसे न मैंने पाला रे
रोज सबेरे बैठ मुँडेरे
करता है यह काँव
बोल-बोलकर जगा रहा है
जैसे सारा गाँव

यह है बड़ा निराला
कौवा काला-काला रे

दादी कहती है, यह कौवा
लाता है संदेश
पाहुन आएँगे या दादा
जो हैं गए विदेश

बनी गले में माला रे
कौवा काला-काला रे

ठीक समय पर यह आता है
जब होता है भोर
मैं मुन्नी के साथ जागता
सुनकर इसका शोर

काले पंखों वाला रे
कौवा काला-काला रे

उड़ जा कौवा, उड़ जा,
बोलीं दादी ऐसे बात
कोई आए तो मैं दूँगी
तुझे पेटभर भात

और दूध भर प्याला रे
कौवा काला-काला रे।