भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"बचपन / श्रीप्रसाद" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=श्रीप्रसाद |अनुवादक= |संग्रह=मेरी...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

12:49, 20 फ़रवरी 2017 के समय का अवतरण

बचपन तो बचपन होता है
चढ़ो पेड़ पर जल्दी
नन्ही नीना हँसे जा रही
लगी हाथ में हल्दी

छुकछुक छुकछुक रेल चल रही
देती जरा दिखाई
इसकी ही आवाज रात में
पड़ती रोज सुनाई

बचपन में देखा करता था
इसी रेल को जाते
कोयल के मीठे स्वर-सी
मीठी सीटी में गाते

बचपन में तैरा करता था
नदी पास में ही थी
कैसे आई नदी? कथा
नानी ने एक कही थी

बचपन में खेतों पर जाता
ऊधम भी करता था
बाबा अच्छे थे, लेकिन
ताऊ से मैं डरता था

मित्र कई थे, साथ उन्हीं के
मैं पढ़ने जाता था
साथ खेलता था, वापस फिर
साथ-साथ आता था

बचपन में पेड़ों के ऊपर
डाला करता झूला
पंख बीन लाता मोरों के
मुझे नहीं है भूला

बचपन की यादें आती हैं
कक्षा की, पढ़ने की
किसी बात पर कभी-कभी
मित्रों से ही लड़ने की

नदी बह गई, चला गया वह
बचपन प्यारा-प्यारा
पर यादें बनकर बैठा है
मन में बचपन सारा।