भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"नाहक जगा दिया / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:30, 6 मार्च 2017 के समय का अवतरण

सपने देख रहा था मीठे
मैं गहरी निद्रा में सोया
नाहक तुमने मुझे जगा कर
मेरे सपने भंग कर दिए।

मैंने तो सोचा था मेरी
धरती से सोना उपजेगा;
धरती की मिट्टी में सोने
की सीता का कलश मिलेगा।

पर न मिला वह स्वर्ण-कलश ही
मिला मुझे केवल अपयश ही
नाहक बजा-बजा दुंदुभियाँ
धनुष-यज्ञ-प्रण भंग कर दिए।1।

मैंने भेजा था, तुमको तो
अपना प्रतिनिधि रूप समझ कर
था मुझको विश्वास, सिद्ध-
होगे तुम अर्जुन, भीम, युधिष्ठिर।

पर पाते ही तुम सिंहासन
बने, द्रौपदी को दुःशासन;
धर्मक्षेत्र को कुरुक्षेत्र कर
सब विश्वास पतंग कर दिए।2।

आजादी का अर्थ नहीं यह
है-मनमाना काम करे हम;
आजादी का अर्थ कि-
मर्यादा पुरुषोत्तम राम बनें हम।

किंतु देख करतूत तुम्हारी
आँखें नीची हुई हमारी
तुमने सारे सभा-मंच ही
होली के हुड़दंग कर दिए।3।

मंदिर थे मंदिर, मस्जिद थी
मस्जिद, गुरुद्वारे गुरुद्वारे;
गिरिजाघर गिरिजाघर थे सब
पावन देवस्थान हमारे।

लेकिन तुमने राजनीति का
खुद अपनी ही हार-जीत का
बना अखाड़ा दिया इन्हें भी
सभी सुसंग कुसंग कर दिए।4।

चित्र बनाना सोचा था जो
मातृभूमि का मैंने मन में,
उसे लगाना, उसे सजाना
सोचा था घर-घर, आँगन में।

तुमने ही दी तोड़ तूलिका
मिला रंगों में दी मधूलिका;
मेरे सपनों के चित्रों के
रंग सभी बदरंग कर दिए।5।

20.5.85