भारत की संस्कृति के लिए... भाषा की उन्नति के लिए... साहित्य के प्रसार के लिए

"भूल हो गई / द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी" के अवतरणों में अंतर

Kavita Kosh से
यहाँ जाएँ: भ्रमण, खोज
('{{KKGlobal}} {{KKRachna |रचनाकार=द्वारिका प्रसाद माहेश्वरी |अनुव...' के साथ नया पृष्ठ बनाया)
 
(कोई अंतर नहीं)

18:37, 6 मार्च 2017 के समय का अवतरण

पैर जमे होते धरती पर
तो मैं आसमान छू आता।

लेकिन मुझसे भूल हो गई
उड़ता ही मैं रहा गगन में;
बैठ कल्पना के पंखों पर
होता रहा मगन मन-मन में।

भर लेता पूरी उड़ान यदि
पहले अपनी धरती पर ही
उठता वेग-शक्ति भर अंदर
तो मैं सूरज को छू आता।1।

पहले तो मेरे जीवन के
चिंतन का था ठोस धरातल;
किंतु हवा के महल बनाने
लगा, हो गया जब मैं दुर्बल।

होना था जो हुआ वही, ढह
गया महल, बस नींव बच गई;
उसी नींव पर भी टिकता तो
चाँद-सितारों को छू आता।2।

सत्य यथार्थ, किंतु उसमें कुछ
कुछ कुरूपता भी होती है;
उसे बनाने शिव, सुंदरता
भी उसको देनी होती है।

अतः सत्य-शिव-सुंदर तक की
ऊँचाई तक ही उड़ कर मैं
डुबकी लगा उतरता भू पर
जीवन-सिंधु-सतह छू आता।3।

11.7.89